उत्तरप्रदेशहाथरस
हाथरस 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी दी
हाथरस 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी दी
हाथरस 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी दी और राष्ट्रगान के पश्चात “संकल्प हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये आज 15 अगस्त 2023 को संकल्प लेते हैं’’ की शपथ दिलायी।
77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के सम्बोधन का लाइव प्रसारण के उपरान्त प्रातः 10ः15 बजे कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने राष्ट्रीय झण्डा फहराकर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया तथा आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी। उन्होंने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर जनपद वासियों को शांति का संदेश दिया। उन्होंने हिन्दुस्तान को विविधताओं वाला देश बताते हुए कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, वर्ग, बोली, वेशभूषा आदि के बाबजूद हमारा देश एकता-अखण्डता की मिसाल है। हम सब को प्रेम से रहना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मधुर वाणी का प्रयोग करना चाहिए, किसी को जानबूझ कर अपमानित नही करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें शहीदों के परिवारी जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए गए हैं शहीदों के बलिदान एवं उनकी वीरगाथा के बारे में जानें इसके लिए प्रा0विद्यालयों में शिला फलगम की स्थपाना की गई है। उन्होंने शहीदों के परिजनों से कहा की यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उससे हमें अवश्य अवगत कराए उन्होंने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि शहीदों के परिवारों की देखभाल अपने परिवार की तरह करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि आज हम जिस पद पर आसीन हैं उस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें, तो सही मायने में शहीदों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को हर घर तिरंगा के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने शहीद सिपाही गजपाल सिंह की पत्नी श्रीमती सुनीता देवी, शहीद सिपाही सत्यवीर सिंह के भाई श्री धर्मवीर सिंह तथा एन0एस0जी0 कमांडो राजवीर सिंह को शॉल उड़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवं संगीत प्रस्तुति पर जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 बसंत अग्रवाल ने लोगो से देशहित और जनहित में काम करने के लिये अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समानता और समाज के उपेक्षित, शोषित, कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य करना हैं। उन्होंने लोकतंत्र को देश की आत्मा बताते हुए लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने के लिये लोगों का आव्हान किया। उन्हांेने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने और देशहित में कार्य करने के लिए शपथ लेने के लिए लोगों का आहवान किया। उन्होने कहा कि हमें अपने अधिकारो के साथ साथ कर्तव्यों को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको जाति धर्म पर आकलन, ईर्ष्या, द्वेष की भावना को छोड़कर कार्य करने से ही देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं हमारे वीर शहीदों ने जो परिकल्पना की थी वह तभी साकार होगी।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोइनुल इस्लाम ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की 75वी वर्षगांठ के मौके पर जनपदवासियों बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूरे हो गए है और हम अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ परंतु राष्ट्र का विभाजन कर दिया गया, जिसमें अनेकों परिवार बेघर हो गए और लाखों लोगों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी उन्होंने उन परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए नमन किया। उन्होनें कहा कि हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वितीय आशुतोष कुमार सिंह, स्टैनो जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, विंग कमान्डर रघुवीर सिंह, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम पाल सिंह यादव, समाज सेवी अशोक कपूर, भावना बहन, वरिष्ठ लिपिक प्रताप चौधरी, आदि ने आजादी दिलाने वाले महान पुरूषों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होने देशभक्त अमर शहीदों द्वारा जाति-धर्म के भेदभाव के बिना अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका अदा करने, प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इन्सानियत का फर्ज निभाने तथा वीर शहीदों की कुर्बानियों से सीख लेकर देश की एकता-अखण्डता के लिए प्रण लेने के लिए लोगों से अपील की।
स्वतंत्रता दिवस पर शहर के विभिन्न चौराहों पर अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस मौकेे पर कृतज्ञ जनपद वासियों ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, घरों-दुकानों सहित और व्यापारिक संस्थानों पर रात्रि में रंगबिरंगी विद्युत झालरों, फूलों तथा सजावटी सामग्री से आकर्षक सजावट की गई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रेषित एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से तालाब चौराहे पर मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के सम्बोधन का लाइव प्रसारण आम जनमानस को दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट प्रांगण पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रथम प्रज्ञा यादव, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट तृतीय मनीष चाौधरी, जिला आबकारी अधिकारी, एस0ओ0सी चकबंदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव, जिला आबकारी अधिकारी, डी0जी0सी पवन तोमर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय, वरिष्ठ लिपिक नंदकिशोर, नाजिर सदर केशव शर्मा, तेज नारायण सारस्वत, कुलदीप शर्मा, रवि शर्मा, रुस्तम सिंह, अजय कुमार गुप्ता, दिनेश शर्मा, योगेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार, विक्रम तोमर, रत्नेश कुमार आदि उपस्थित रहे।