उत्तरप्रदेशकानपुर
कानपुर देहात उत्तर प्रदेश नूर आलम NCR समाचार जनरल सलाहकार सिकंदरा थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत करियापुर में बच्चों का पोषण ना मिलने पर लोगों में दिखा आक्रोश
कानपुर देहात उत्तर प्रदेश नूर आलम NCR समाचार जनरल सलाहकार सिकंदरा थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत करियापुर में बच्चों का पोषण ना मिलने पर लोगों में दिखा आक्रोश
कानपुर देहात उत्तर प्रदेश नूर आलम NCR समाचार जनरल सलाहकार सिकंदरा थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत करियापुर में बच्चों का पोषण ना मिलने पर लोगों में दिखा आक्रोश
बताते चलें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करियापुर में आंगनबाड़ी सहायकों पर समय से बच्चों का पोषण ना देने व एक दो 2 महीने तक का पोषण ना देने के संबंध में गांव की महिलाओं ने NCR समाचार के पत्रकार से की शिकायत जहां पत्रकार महोदय ने पहुंचकर आंगनवाड़ी का मुआयना किया तो देखा कि आंगनवाड़ी केंद्र पर 10:30 बजे कोई सहायक मौजूद नहीं मिला वही देख बच्चे अकेले बैठे आपस में लड़ रहे थे आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले लगे मिले वही बच्चों से बातचीत करके पता चला कि आंगनवाड़ी केंद्र की मैडम 11:00 बजे आते हैं बच्चे 8:15 बजे आ जाते हैं
वही गांव वालों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सहायक बच्चों को समय से पोषण नहीं देती और एक दो महीने गोल कर देती हैं
जहां लोगों ने बताया केंद्र का गल्ला घर ले जा कर रख लेती है और जब खराब होने लगता है तो बाट देती है
NCR सामाचार के पत्रकार जब गांव पहुंचे तो प्रेमलता के पति राकेश कुमार ने गांव की महिला व पत्रकार महोदय पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया
वही गांव वालों ने बताया करियापुर ग्राम पंचायत में तीन आंगनबाड़ी है एक आंगनबाड़ी का बच्चो का पोषण समय से बाटा जा रहा है और दो लोगों पर न बांटने के आरोप लगे हैं
NCR समाचार के पत्रकार महोदय ने सहायक विमला देवी व प्रेमलता के घर जाकर देखा तो उनके यहां बच्चों का पोषण रखा हुआ मिला
पत्रकार महोदय के पहुंचने पर विमला देवी व प्रेमलता आनन-फानन में बच्चों को बुलाकर बच्चो का पोषण बाटने लगी