उत्तरप्रदेशबैठकहाथरस

अवैध टैक्सी स्टैण्ड/बस स्टैण्ड/रिक्शा स्टैण्ड/अवैध वाहनों के संचालन, अवैध वसूली, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण

अवैध रूप से धार्मिक स्थलों पर स्थापित लाउडस्पीकरों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों/मानक के विरूद्ध ध्वनि प्रसारित करने वालों के विरूद्ध

हाथरस 22 मई, 2023 जनपद में अवैध टैक्सी स्टैण्ड/बस स्टैण्ड/रिक्शा स्टैण्ड/अवैध वाहनों के संचालन, अवैध वसूली, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, अवैध रूप से धार्मिक स्थलों पर स्थापित लाउडस्पीकरों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों/मानक के विरूद्ध ध्वनि प्रसारित करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने एवं विदेशी गुप्तचरों एवं उनके द्वारा संचालित आतंकवादी संगठनो तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नियन्त्रण करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए कहा कि अवैध बस, टैक्सी, रिक्शा स्टैंड व अवैध वाहनों का संचालन किसी भी दशा में संचालित नहीं होना चाहिए

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में कही पर भी अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित नहीं होना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों का चिन्हांकन कर सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध रिक्शा स्टैंड आदि पर भी कार्यवाही कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अवैध बस, टैक्सी व रिक्शा स्टैंड संचालित नहीं होना चाहिए। अवैध स्टैंड अवैध वसूली को बढ़ावा देते हैं। जनपद में किसी भी दशा में अवैध वसूली न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अवैध वसूली का समाज विरोधी कार्यों में प्रयोग होता हैं। उन्होनें सख्त आदेश कर इन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को क्षेत्राधिकारी पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण/अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध तरीके से धार्मिक स्थलों के निर्माण कार्याे को चिन्हित करते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे, उनकी जांच करा लें यदि जांच के दौरान नियम विरुद्ध तरीके से लाउडस्पीकर पुनः स्थापित किए गए है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकायों में अतिक्रमण पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। सड़क मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क मार्गाे पर किसी प्रकार के अतिक्रमण पर तहसीलवार कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी दशा में अवैध ध्वनि विस्तारक यंत्र/अवैध लाउडस्पीकर नहीं लगे हो यह सुनिश्चित किया जाए। ज्ञात हो कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर से पढने वाले बच्चों को परेशानी होने के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है। कहा कि किसी भी दशा में रात्रि 10ः00 बजे के बाद कोई भी लाउडस्पीकर नहीं बजना चाहिए। जनपद में कहीं पर भी अवैध मिट्टी खनन आदि न हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, व पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सि0राऊ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Close