आगराउत्तरप्रदेशबैठक
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मानक अनुरूप व समयबद्ध विकास कार्यों को करने के दिए निर्देश
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों के परियोजनाओं की जिलाधिकारी महोदय ने ली मासिक बैठक
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों के परियोजनाओं की जिलाधिकारी महोदय ने ली मासिक बैठक
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मानक अनुरूप व समयबद्ध विकास कार्यों को करने के दिए निर्देश
अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य करें प्राप्त
आगरा-22.05.2023/आज जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के नवीन 37 बिंदुओं एवं निर्माण कार्यों पर माह अप्रैल 2023 की प्रगति समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने लो0नि0वि0 प्रांतीय खण्ड, आगरा द्वारा नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि 03 नई सड़कों का निर्माण नगर चंद ईधौन मार्ग से भूप सिंह की ठार सम्पर्क मार्ग, नगला नेतराम गहन्नू, नीवरी कोलारा खुर्द से ताल वृक्ष/कछपुरा सम्पर्क मार्ग तथा बाह बिजौली से अलबेली का पुरा मार्ग का नव निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाये जा रहे सड़कों की बैठक में समीक्षा की गई तथा 03 माह में समस्त कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए एवं थर्ड पार्टी द्वारा जांच कराकर भुगतान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सड़कों के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण की क्वालिटी की जांच हेतु कमेटी बनाकर जांच आख्या आने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ग्वालियर मार्ग के 6-लेन चौड़ीकरण कार्य हेतु बताया गया कि वन विभाग द्वारा पेड़ों का कटान नहीं किया गया है, इस पर वन विभाग द्वारा बताया गया कि टोरंट की विद्युत लाइन नहीं हटायी जा सकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने टोरंट से समन्वय स्थापित कर तत्काल त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का सम्पूर्ण विवरण यथा कब स्वीकृत हुआ, कब पूर्ण होगा का स्पष्ट पत्रालेख में वर्णन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी के बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण देने व वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में सेतु निगम की समीक्षा में बताया गया कि खेरिया एयर पोर्ट से मॉल रोड तक सड़क के मरम्मत का कार्य 35 दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सभी निर्माणों की थर्ड पार्टी से जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में रुपए 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा (सड़कों को छोड़कर) की गई। आगरा, शमशाबाद, राजाखेड़ा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था व गेट निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर बताया गया कि विद्युत विभाग की लाइन हटाने का कार्य लम्बित है तथा फिरोजाबाद, फतेहाबाद, सैयां मार्ग पर 06 गेटों के निर्माण कार्य को जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण व प्रवेश की समीक्षा में बताया गया कि जूनियर गर्ल्स हॉस्टल व जूनियर ब्वायस हास्टल, मेस व किचन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर 15 जून तक पूर्ण करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने उपर्युक्त सहित अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए उसके क्रियान्वयन पर जोर दिया, उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को गंभीरता के साथ ससमय व गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वित करें।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने रूनकता से रोहता मार्ग रेल संपार, फतेहाबाद अग्निशमन केन्द्र, पुलिस चौकी व आवासीय भवनों का निर्माण, एस0एन0 मेडिकल कॉलेज वर्न यूनिट के सभी कार्य ससमय 30 जून तक पूर्ण कराने हेतु कड़ाई से दिशा-निर्देश दिए। धनौली ड्रेनेज सिस्टम के कार्य की समीक्षा में बताया गया कि टोरंट कम्पनी के विद्युत खम्भे शिफ्ट होने हैं, जिलाधिकारी महोदय ने वर्षा से पूर्व उक्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-3 तथा फेज-4 में डाली गई पाइप लाइन की प्रगति की समीक्षा की तथा पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने तथा किये मरम्मत कार्य की जांच कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। ड्रग वेयर हाउस, इन्क्यूवेशन सेंटर डौंकी, राजकीय मेडिकल कालेज में आवास, छात्रावास पिनाहट तथा क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बिचपुरी, अटल विहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केन्द्र बटेश्वर, फूडलैब बमरौली कटारा के कार्यां को ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने रेट्रोफिटिंग के कार्यों में आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा डाले गये पाइप की गुणवत्ता लीकेज की समस्या की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने तथा हैंडओवर करने से पूर्व थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा 05 अतिरिक्त वृहद गौ संरक्षण केन्द्र के नवीन निर्माण हेतु बजट आवंटित किया गया है, जिसमें वृहद गौ संरक्षण केन्द्र खेड़ी अडू व मदनपुर मुश्त, तहसील एत्मादपुर, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र खेड़ा राठौर, (बाह), धनौली कला फतेहाबाद, अछनेरा देहात, तहसील किरावली में गौ संरक्षण केन्द्र स्थापना का कार्य प्रगति पर है, भूसा दान प्रगति समीक्षा में बताया गया कि 27.5 प्रतिशत प्रगति हुई है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में भी सम्बन्धित तहसील के एसडीएम से बात कर जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 35.94 प्रतिशत परिवारों में एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है, मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि विगत अप्रैल माह में 10527 गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराने व प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने सभी हैण्डपम्प के रिबोर व मरम्मत की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 88 रिबोर तथा 173 हैंडपम्प की मरम्मत की गई है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने विशेष निर्देश दिए कि उक्त कार्य में शिकायत न मिले, प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण कराया जाये। बैठक में पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 26 पर कार्य चल रहा है तथा मई तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में अमृत योजना पार्क, मत्स्य तालाबों का आवंटन, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला, पेंशन योजना, सरकारी देय व एनपीए की वसूली, ऑपरेशन कायाकल्प, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, सोलर फोटोवोल्टैइक सिंचाई पम्प, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना इत्यादि की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए बताया कि अब प्रत्येक दिन शासन स्तर पर इसकी जांच की जा रही है, अतः डिफाल्टर होने से पूर्व सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से आहवान किया कि विकास कार्यों में आपके विभाग की प्रगति ही जनपद की प्रगति में सहायक होगी। अतः किसी भी विकास कार्य व योजना का क्रियान्वयन मनोयोग से पूर्ण करें, जिससे जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री एम0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीन कुमार तिवारी, अधिक्षण अभियंता श्री पी0के0 शरद, सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे।