उत्तरप्रदेशहाथरस

हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों औचक निरीक्षण

हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों औचक निरीक्षण

जनपद हाथरस,अलीगढ़ अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवम नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत जलेसर अड्डा क्षेत्र, तथा थाना हाथरस जंक्शन स्थित केशोपुर, ग्वारऊ कलां, मोहब्बतपुर क्षेत्र, मिर्जापुर क्षेत्र,लाडपुर क्षेत्र, बेरगांव क्षेत्र, महौ क्षेत्र, हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मदिरा की दुकानों औचक निरीक्षण किया तथा अनुज्ञापियो को सख़्त दिशा निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों स्थित ईंट भट्टों/ ढाबों/होटलों की सघन तलाशी ली गई तथा एटा बॉर्डर स्थित हाथरस–जलेसर मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।
साथ ही उक्त क्षेत्रों में आसपास के लोगों को अवैध, नकली व सस्ती मदिरा के सेवन से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया व अपील की गई कि यदि उनके आसपास कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री कोई कर रहा है

तो सूचना तत्काल आबकारी विभाग व पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Close