आगराउत्तरप्रदेशजलेसरहाथरस

बहादुर पुर देव करण रोड पर स्कूली बस से मोपेड टकराने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

बहादुर पुर देव करण रोड पर स्कूली बस से मोपेड टकराने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

बहादुर पुर देव करण रोड पर स्कूली बस से मोपेड टकराने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

आगरा हाथरस क्षेत्र के गांव जलेसर रोड से बहादुर पुर देव करण रोड पर स्कूली बस से मोपेड टकराने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पुत्र को आगरा रेफर कर दिया गया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने बस को रोक कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर बस को मुक्त कराया।
बुधवार दोपहर गांव बाघ बधिक निवासी बलवीर सिंह अपनी पांच वर्षीय पुत्र राज को मोपेड पर बैठा कर पास के ही गांव में दूध के लिए एक भैंस खरीदने जा रहा था। इसी बीच जिला एटा के गांव भ्यांऊ में बच्चे छोड़ने जा रही एक स्कूल बस की बैटरी रखे जाने वाली खुली खिड़की से मोपेड टकरा गई। जिससे उस पर सवार पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। पुत्र को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है।
इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को रास्ते में ही रोक लिया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दुर्घटना की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए ,जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। उन्होंने घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। बस दुर्घटना एवं ग्रामीणों द्वारा बस रोकने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने बस का जाने दिया।

Tags

Related Articles

Close