आगराउत्तरप्रदेशबैठकरोजगार मेलालघु सिंचाई विभाग

श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत में लोअर खण्ड सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत में लोअर खण्ड सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत में लोअर खण्ड सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

आगरा-15.11.2022/आज मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया, श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत में लोअर खण्ड सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदया को कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन से प्राप्त जनपद के कृषकों को बुवाई के लिए सरसों का बीज 7,68 कुन्तल, मसूर का बीज 8 कुन्तल निशुल्क व गेहुॅ का बीज 7,1,86 कुन्तल 50 प्रतिशत तथा जिप्सम 75 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जा चुका है और कृषकों को यूरिया एवं डी0ए0पी0 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है जिसपर मा0 अध्यक्ष महोदया ने आदेशित किया खरीफ फसल बुवाई में पर्याप्त मात्रा युरिया का किया रखा जाये जिससे कृषको को तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। तत्पश्चात नलकूप खण्ड अधिकारी ने अध्यक्ष महोदया को बताया कि जनपद में 281 हैं जोकि समस्त नलकूप कृषकों की सिंचाई हेतु संचालित हैं। और सम्बन्धित अधिकारी ने अवगत कराया कि  मध्यम और गहरी बोरिंग योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान पर कृषक ररउनचण्वतह पर आवेदन तथा प्रधानमऩ्त्री कुसुम योजना के तहत सोलर नलकूप पम्प हेतु आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी ने अध्यक्ष महोदया को बताया कि जनपद में 3 चेकडेम का विकास खण्ड जगनेर में निविदा आमन्त्रित हो चुकी है शीघ्र ही कार्य आरम्भ किया जायेगा।

उक्त पश्चात अध्यक्ष महोदया ने सम्बन्धित अधिकारियों को नहरों की सिल्ट की साफ-सफाई पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा साफ-सफाई के फोटो तथा वीडियो उपलब्ध कराने को कहा तथा विद्युत विभाग के अधिकारी पर कडी व्यक्त करते हुये निर्देशित कि पी0 डब्ल्यू0 योजना का कार्य शत-प्रतिशत शीघ्र पूर्ण कर कृषकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। बैठक में अध्यक्ष महोदया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलायी जा रही समस्त कृषक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र कृषकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में लोअर खण्ड सिंचाई अधिकारी पंकज अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


क्षेत्रीय सेवायोजन सहायक निदेशक ने अवगत कराया है कि बृहद रोजगार मेले में ऑनलाइन आवेदन करें दिनांक 23 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री रत्नमुनि जैन इन्टर कॉलेज लोहामण्डी आगरा परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 12$ प्रतिष्ठान कम्पनियों द्वारा 1000 से अधिक रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा। दिनांक 23-11-2022 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आर्थो केयर मैनपावर सर्विस, मल्टीपल ब्राण्ड सोलसून प्रा0 लि0 (सिक्योरिटी गार्ड फॉर जी0 4 एस0), एल0 आई0 सी0 ऑफ इण्डिया, पशुपतिनाथ बायो टेक्नोलॉजी प्रा0 लि0, महाजीत एण्ड सन्स मथुरा, रोपन ट्रांसपोर्टटेशन सर्विस प्रा0 लि0 आगरा, कोटक महिन्द्रा लाइफ इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेट आगरा, वी0-5 ग्लोवल सर्विस प्रा0 लि0 नोएडा के अतिरिक्त जनपद आगरा, दिल्ली क्षेत्र, बल्लभगढ, फरीदाबाद, पलवल तथा अन्य जगहों से बायोफर्टीलाइजर, बी0पी0ओ0 तथा सिक्योरिटी सर्विस इत्यादि सेक्टरों से संबंधित कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है जिनके द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले देव पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पदध्दबेण्हवअण्पद पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। दबे पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना यूजर-आई0डी0 व पासवर्ड क्रियेट कर प्रदर्शित  जॉब फेयर पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है एवं ेमूंलवरंद पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लॉगिन एकाउण्ट (जॉब सीकर) में जाकर बाई ओर आवेदित नौकरियां पर क्लिक कर रोजगार मेला रिक्तियां प्रदर्शित करे पर क्लिक कर रोजगार मेला आई0डी0-6736 पर मेंगा जॉब फेयर हेतु जनपद आगरा में आने वाली विभिन्न कम्पनियों के पदों का विवरण वेतन, शैक्षिक योग्यता, मेले का दिनांक आदि देखकर अपनी योग्यतानुसार कम्पनी के रिक्ति विवरण में जाकर विस्तृत देखकर आवेदन कर सकते है तथा अभ्यर्थी अपना रिज्यूम 02 प्रतियों में फोटो सहित तैयार करके अपने समस्त शैक्षिक योग्यता व ऑनलाइन पंजीयन कार्ड की प्रति सहित मेले में प्रातः 10 बजे प्रतिभाग कर सकते है।

Tags

Related Articles

Close