आगराउत्तरप्रदेशजिला स्तरीय उद्योग बन्धु समितिजिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समितिबाल दिवसबैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ व “जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समिति“ की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न
कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ व “जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समिति“ की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न
कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ व “जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समिति“ की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न
आगरा-14.11.2022/आज जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ व “जिला स्तरीय वाणिज्य बन्धु समिति“ की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के उपरांत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें वन विभाग व नगर-निगम द्वारा समन्वय स्थापित कर टेण्डर प्रक्रिया द्वारा 10 हजार बन्दरों की 500-500 की निविदा आमन्त्रित कर नसबन्दी कर घनिष्ट वनों में छोड़ा जायेगा, बैठक रेलवे अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई आगरा में रेलवे लाइन की पुलिया में भूमिगत् जल पाइप लाइन का कार्य सर्वे हो चुका है व औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सर्विस रोड का कार्य शीघ्र कार्य किया जायेगा तथा जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त खोदी गई सडकों को 30 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जलकल अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया, कि अग्निशमन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में आवास विकास के नलकूप से जल पाइप लाइन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये। नगर-निगम अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में तत्काल एल0ई0डी0 लाइटों द्वारा प्रकाश की व्यवस्था तथा प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी महोदय ने टोरंट पावर के अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाये। नगर-निगम को निर्देशित किया कि घनी आबादी वाले बाजारों में भूमि स्वामी से सम्पर्क कर दर सूची से मोटर साईकिल व साईकिल स्टैण्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाये तथा अत्यधिक जाम से निपटने के लिए चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल की व्यवस्था की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री यशवर्धन सिंह श्रीवास्त, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अंजनी कुमार सिंह, अध्यक्ष, आगरा कार्पोरेट एसोसिएशन श्री बलवीरशरण गोयल, अध्यक्ष बोदला बिचपुरी रोड इण्डस्ट्री एसोसिएशन एवं श्री संजय वर्मा, श्री मोहित अग्रवाल एवं श्री हरीओम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
आकांक्षा समिति द्वारा चलाए गए स्कूल आकांक्षा सर्वोदय परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में साइंस की प्रदर्शनी का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉक्टर प्रीति गुप्ता, प्रेसिडेंट आकांक्षा द्वारा किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के साइंस मॉडल जैसे सौर मंडल, खाद्य श्रृंखला, प्रकाश संश्लेषण, वाष्प संघनन, खेती के चरण, सेव वाटर इत्यादि मॉडल बनाए। बाल दिवस के अवसर पर बच्चो को बाल दिवस के महत्त्व के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रीति गुप्ता अध्यक्ष आकांक्षा, सुभाषणी पालीवाल, सरोज प्रशांत, प्रतिमा, कविता, अपर्णा पोतदार, बीना पोतदार, शशि गोयल, आशु मित्तल, रेखा अग्रवाल, अंजू जैन, रत्ना अस्थाना, साक्षी अग्रवाल मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकण्डन ने अवगत कराया है कि किसानों की कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्रों को केन्द्र बिन्दु बनाते हुए यथा सम्भव इन केन्द्रों पर ही आयोजन कराया जाए, जिससे वहाँ पर विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतशील प्रक्रियाओं का किसान उपयोग कर सकें। इसी के क्रम में इस माह के तृतीय बुधवार दिनांक 16.11.2022 को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी पर किया जायेगा, जिसमें कृषि/कृषकों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।
अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष नीलामी समिति श्री सुधीर कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय आवासीय परिसर, जज कम्पाउण्ड आगरा में स्थित पुराने एवं अत्यन्त जीर्णशीर्ण उच्च जलाशय को खुली निविदा आमंत्रित कर नीलामी के द्वारा विक्रय किया जाना है। निविदा दिनांक 30.11.2022 को समय दोपहर 12.00 बजे तक नजारत कार्यालय में प्रभारी केन्द्रीय नाजिर को अवश्य प्राप्त करा दिये जाये, जिन्हें उसी दिन दोपहर 02.00 बजे नीलाम समिति के समक्ष खोला जायेगा। जीर्णशीर्ण उच्च जलाशय का विवरण एवं शर्तें नजारत कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में ज्ञात की जा सकती हैं।