आगराउत्तरप्रदेशसिकन्दराराऊहाथरस

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, धड़ल्ले से चल रहे अवैध मैजिक व लोडर वाहन स्टैंड, जिम्मेदार मौन

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, धड़ल्ले से चल रहे अवैध मैजिक व लोडर वाहन स्टैंड, जिम्मेदार मौन

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, धड़ल्ले से चल रहे अवैध मैजिक व लोडर वाहन स्टैंड, जिम्मेदार मौन

नगर के मध्य से गुजरने वाला जीटी रोड स्थित क्रीड़ास्थल रोड किनारे बने मिनी स्टेडियम से लेकर पंत चौराहा स्थित हाथरस रोड पटरी पर मैजिक स्टैंड और टैंपो- ऑटो-टैक्सी चालकों के मनमाने रवैया से लगता जाम

हाथरस(सिकन्दराराऊ)

जिला मुख्यालय समेत कस्बों में टैंपो-ऑटो, मैजिक सबारी वाहन, लोडर वाहन, ई-रिक्शा चालकों के मनमाने रवैया से जाम लगना, दुघर्टना होना, आम बात हो गई है। इसके बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। और खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। शहर में 500 से अधिक टैक्सी-ऑटो, मैजिक सवारी वाहन, ई- रिक्शा, मैक्स लोडर वाहन संचालित है। बहुत से ऑटो-टैक्सी, मैजिक सवारी वाहन, शहर में ऐसे चल रहे हैं जिन पर कोई दस्तावेज तक नहीं है। पूरी तरह जर्जर हालत में जीटी रोड और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से दौड़ रहे हैं। और चालक इनमें भूसे की तरह सवारियां भर कर फर्राटा भरते हैं। सवारियां दिखाई पड़ते ही बीच सड़क पर ब्रेक मारना और आड़ा तिरछा करके टैंपो-टैक्सी, मैजिक सबारी वाहन निकालना चालकों की आम आदत बन गई है‌। इससे अक्सर जाम लग जाता है‌‌। इसी तरह हाथरस के शहर सिकन्दराराऊ में अक्सर जाम बना रहता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शहरों एवं नगरों में अवैध टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड एवं अन्य किसी भी तरह के वाहन को रोड पटरी पर से हटाने के निर्देश दिए थे ‌। लेकिन सिकन्दराराऊ में पंत चौराहा स्थित हाथरस रोड पर मैजिक सवारी वाहन स्टैंड एवं अन्य वाहन अक्सर रोड किनारे अभी भी खड़े रहते हैं‌‌। शासन-प्रशासन का अक्सर उसी रोड से आना जाना लगा रहता है‌‌। लेकिन अभी तक मैजिक चालकों पर किसी भी तरह की वैधानिक कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई। जबकि परिवहन विभाग द्वारा टाटा मैजिक वाहनों को जिला परिवहन अधिकारी आरटीओ द्वारा टाटा मैजिकों को सिर्फ पार्टी (बुकिंग गाड़ी ) का परिमिट ही दिया जाता है‌‌। जबकि टाटा मैजिक मालिकों एवं चालकों द्वारा इसका यूज टैक्सी में लगातार किया जा रहा है। जबकि आरटीओ द्वारा साफ नियमावली है कि अगर कोई पार्टी वाहन टैक्सी में यूज करता पाया जाता है‌। और जिला परिवहन अधिकारी को उस वाहन का परिमिट कैंसिल करने का पूर्ण अधिकार है। लेकिन टाटा मैजिक संचालक मनमानी करते हैं । चालकों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे। यहां तक की हाथरस रोड पर बनी सभी दुकानों के सामने भी मैजिक सबारी वाहन चालकों का जमावाड़ा बना रहता है‌‌। दुकानदारों के हजार बार कहने पर भी वाहन नहीं हटाते और मकान मालिकों और दुकानदारों से लड़ने तक को उतारू हो जाते है‌। यहां तक कि ये वाहन चालक महिलाओं से भी अभद्रता से पेश आते हैं।जबरन दबंगई से रोड पटरी पर वाहन खड़े करते हैं। और जब तक इनका वाहन पूरी तरह भूसे की तरह नहीं भर जाता वहां से आगे नहीं हटाते‌। उत्तर प्रदेश सरकार शासनादेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है‌ । जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया आदरणीय मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार सभी चौराहों से एवं सभी शहरों एवं जनपदों में सड़क के किनारे लगने वाले सभी वाहनों को चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए ‌‌। जबकि सिकन्दराराऊ में मैजिक स्टैंड मैन चौराहे पर ही रोड किनारे मौजूद हैं। एक तरफ बैंक आंफ इंडिया बैंक के गेट पर टैक्सी वाहन जबरन लगाये खड़े रहते है‌। बैंक अकाउंट होल्डरों को आने जाने की काफी समस्या से जूझना पड़ता है। बैंक परिसर के सामने लगे वाहनों से कोई भी घटना घटित होने का डर बना रहता है। जाम की समस्या से शहर के नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है‌ । रोड किनारे प्राइवेट डग्गामार वाहनों के खड़े रहने के कारण रोडवेज बसों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता। यहां तक की रोडवेज बस चालक डग्गामार वाहनों की बजह से सवारियां तक नहीं बैठता हैं‌‌ । और शहर की जनता भी परेशान रहती है। मजबूरी में इन डग्गामार वाहनों में मनमाना किराया देकर भी भुसें की तरह भर दिये जाते है। जनता की जनसमस्या को देखते हुए शासन-प्रशासन को हमारे द्वारा और हमारी टीम द्वारा सूचित किया गया लेकिन कोई वैधानिक कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई ‌। अतः सभी आला-अधिकारियों से निवेदन एवं आग्रह है।कि शीघ्र प्रभाव से वैधानिक कार्यवाही अम्ल में लाई जाये‌।इस तरह चल रहे सभी डग्गामार वाहनों को वाहनों को शीघ्र पूरे शहर से रोड पटरी से हटवाया जाये। एवं शहर की जनता को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाये‌।ताकी दुकानदारों एवं शहर की जनता को आने जाने में किसी भी तरह की तकलीफ़ ना हो । शहर में आयदिन हो रही सड़क दुघर्टना से निजात मिल सकें।

Tags

Related Articles

Close